Amazon Pay ICICI Bank Credit Card, Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Apply Online, Amazon Pay ICICI Credit Card limit, amazon pay icici credit card benefits
Amazon Pay ICICI Bank Credit Card एक क्रेडिट कार्ड है जो , आईसीआईआईसी बैंक के द्वारा Amazon Pay और VISA के सहयोग से जारी किया गया एक क्रेडिट कार्ड है। यह एक Lifetime Free क्रेडिट-कार्ड है जिसमें कोई joining fees या renewal फीस नहीं है। इस कार्ड के अर्निंग मैकानिज़म को ऐसे डिज़ाइन किया गया है , की इससे amazon pay के बैलेन्स में वृद्धि हो।
इसे भी पढ़े -: Mp4moviez – Download Latest HD Movies in Hindi, English & Marathi
Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Benefits
- आपको इस कार्ड के द्वारा Amazon India से हर एक purchase पर 5% का Cashback मिल जाता है। अगर आप इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते है, तो आपको Amazon Prime का मेम्बर बनना पड़ेगा।
- आपको 3% का CashBack भी देखने को मिल जाता है, अगर आप Amazon Prime मेम्बर नही है।
- आगर आप इस कार्ड का इस्तेमाल करके पेमेंट करते है, किसी भी ऑफलाइन स्टोर में तो आपको तकरीबन 2% का CashBack मिल जाता है।
- इनके एलवा आपको हर एक बार इस कार्ड के इस्तेमाल पर 1% का cashback मिल जाता है।
- आपकी जितनी भी Earning होगी वह हर महीने आपके Amazon Pay के अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाएगी।

Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Fees & Charges
- Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Interest Rate
इस कार्ड के द्वारा आपको जो इंटरेस्ट रेट लगाया जाएगा , वह 3.5% से लेकर 3.8% तक का हो सकता है। जो की इस कार्ड को इस्तेमाल करने वाले पर निर्भर करता है, की वह इस कार्ड को कैसे इस्तेमाल कर रहा है।
- Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Over-limit charges
आपको ओवर लिमिट चार्ज के तोर पर 2.50% फीस देने को मिल जाती है। ये आपको कम से कम 500 रूपाय की देखने को मिल जाएगी।
- Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Cash Payments
यदि आप इस कार्ड की पेमेंट कैश के द्वारा करते है, तो आपको 100 रुपय extra देने होंगे।
- Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Fuel surcharge
यहाँ से आपको 1% का Fuel Surcharge waiver देखने को मिल जाता है।

Amazon Pay ICICI Bank Credit Card Apply?
- इस कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले तो आपको ICICI Bank की वैबसाइट में जाना होगा।
- आप इस कार्ड के लिए ICICI Bank की वैबसाइट में जाकर आवेदन कर सकते है।
- आपको वहाँ पर कार्ड के संभद में सारी जानकारी मिल जाएगी।
- आपको इस कार्ड के लिए आवेदन करना है , तो आप GET AMAZON PAY CARD वाले विकल्प को चुन सकते है।

- फिर आपको अपनी सारी डिटेल्स भर देनी है।
- और कुछ समय में ये कार्ड आपको मिल जाएगा।
Amazon Pay ICICI Bank Credit Card क्या है? Credit Card के लिए आवेदन कैसे कर सकते है? Amazon Pay ICICI Bank Credit Card से कार्ड पर कौन कौन से Fees & charges लगाए जाते है? तो दोस्तों बस आज की इस पोस्ट में इतना ही, हम आपसे मिलते है, अगली किसी पोस्ट में तब तक लिए हमें आज्ञा दे।