Hotstar Par Free Me IPL Kaise Dekhe | हॉटस्टार पर फ्री आईपीएल कैसे देखें?

Free Me Hotstar Par IPL Live Kaise Dekhe | Free Wala Hotstar Download Kaise Kare | हॉटस्टार पर आईपीएल फ्री में कैसे देखे | हॉटस्टार फ्री आईपीएल रिचार्ज प्लान

दोस्तों! आईपीएल 2022 के सीजन शुरू हो चुका है। एक बार फिर से पूरी दुनिया के एक से बढ़कर बेहतरीन खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। लेकिन अधिकांश लोगों के पास सबसे बड़ी समस्या आती है कि आखिर आईपीएल कहाँ देखा जाए और कैसे देखा जाए?

सभी लोग जानते हैं कि आईपीएल के सभी मैचों का प्रसारण Hotstar पर ही होता है। लेकिन आप ये भी जानते हैं कि हॉटस्टार पर आईपीएल देखने के लिए काफी महंगा सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता है। लेकिन हम आपको hotstar पर आईपीएल लाइव देखने के लिए ऐसे-ऐसे तरीके बताएंगे जिसके मदद से आप बिलकुल फ्री में आईपीएल देख सकते हैं। बस आपको इस पोस्ट में बताए गए सभी तरीके को फॉलो करना होगा।

तो आइए हम आपको पूरी विस्तार से बताते हैं कि Hotstar Par Free Me IPL Match Live Kaise Dekhe.

Contents show

Hotstar Par Live IPL Match Online Kaise Dekhe Free Me | हॉटस्टार पर फ्री में लाइव आईपीएल मैच कैसे देखें

Hotstar Par Free Me IPL Kaise Dekhe
Free Me Hotstar Par IPL

अगर आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में फ्री में आईपीएल देखना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है। यह कोई सपना नहीं है, बल्कि बिल्कुल सच है कि आप Hotstar पर बिल्कुल मुफ्त में आईपीएल मैच देख सकते हैं।

Hotstar पर आईपीएल लाइव देखने के लिए आपको बहुत सारे तरीके बताने जा रहे हैं। पहला आपको बताएंगे कि Free Wala Hotstar Download Kaise Karen और दूसरा कि सभी टेलिकॉम कंपनियां कई सारे रिचार्ज ऑफर लाती है जहाँ आप बिलकुल ही अपने मोबाइल रिचार्ज के दाम पर hotstar का subscription ले सकते हैं। जिनमें आपको फ्री में आईपीएल मैच देखने की सुविधा मिलेगी और साथ ही बंपर डेटा बेनिफिट्स के साथ ही वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है।

लेकिन बहुत सारे लोगों को इन ऑफर के बारे में पता नहीं होता है। लेकिन हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि Hotstar पर आईपीएल मैच फ्री में कैसे देखें और इसके लिए आपको क्या क्या करना चाहिए? आइये सबसे पहले जानते हैं कि फ्री वाला हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें?

● आईपीएल लाइव कैसे देखें फ्री में

Free Me IPL Dekhne Wala Hotstar Apk Download | हॉटस्टार फ्री कैसे चलाये

एक बात आप भी जानते होंगे कि जैसे ही आईपीएल के त्योहार शुरू होता है वैसे ही लोग इंटरनेट पर Free Hotstar VIP Download करने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाता है। लेकिन उनको सही जानकारी मालूम नहीं होता है कि Free Wala Hotstar Apk Download Kaise kare. अगर आप भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं, नीचे बताये गए सारे स्टेप्स को फॉलो करें। आप बिलकुल आसानी से Free Wala Hotstar App Download कर सकते हैं।

1. सबसे पहले इस app को download करने के लिए आपको google play store पर जाकर hotstar टाइप करें या फिर गूगल पर जाकर hotstar apk download लिखकर सर्च करना है या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Hotstar Download


2. इसके बाद आपको install के बटन पर क्लिक कर देना है।


3. जिसके बाद आपके डिवाइस में hotstar app download होना शुरू हो जाएगा। इसे download करने के बाद आप न सिर्फ आईपीएल के मैच ही लाइव देख सकते हैं, बल्कि बहुत सारे टीवी चैनलों के माध्यम से भी सीरियल, मूवीज इत्यादि भी देख सकते हैं।

वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे apps है जो फ्री में आईपीएल दिखाने का दावा करते हैं लेकिन इस टी20 लीग को लाइव देखने का एकमात्र सही app Hotstar ही है। फिर भी अगर आप इन आईपीएल देखने वाले free ऐप्स के बारे में जानना चाहते हैं तो इसकी जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

आइये अब जानते हैं कि Hotstar Par Free IPL Live कैसे देखें?

ये भी पढ़ें: थोप टीवी पर आईपीएल कैसे देखें?

Jio Users Hotstar पर फ्री में IPL Match लाइव कैसे देखें | फ्री हॉटस्टार रिचार्ज प्लान जिओ

अगर आप JIO यूजर है तो आपके लिए Hotstar पर आईपीएल देखना काफी आसान है। यदि आपके पास जिओ का सिम कार्ड मौजूद है और आप फ्री में आईपीएल लाइव देखना चाहते हैं तो जिओ में ये सुविधा पहले ही मौजूद है। जिओ आईपीएल देखने के लिए फ्री प्लान लांच किया है।

जैसा कि आप जानते हैं कि जिओ कई सारे ऐसे रिचार्ज ऑफर लाती है, जिसके मदद से आपको फ्री में आईपीएल देखने का मौका मिल सकता है। यदि आप इसका आईपीएल प्लान लेते हैं तो आपको Hotstar VIP Plan Free Subscription ले सकते हैं। लेकिन बहुत सारे लोग इन रिचार्ज ऑफर के बारे में नहीं जानते हैं तो आइए आईपीएल देखने के लिए बेस्ट रिचार्ज प्लान के बारे में पूरी विस्तार से जानते हैं।

प्लानडेटाअतिरिक्त लाभवैधता
4992GB/Day1 साल के लिए फ्री डिज्नी हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS/Day28 दिन
6013GB/Day + 6GB1 साल के लिए फ्री डिज्नी हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS/Day28 दिन
6591.5GB/Day1 साल के लिए फ्री डिज्नी हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन56 दिन
7992GB/Day1 साल के लिए फ्री डिज्नी हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS/Day56 दिन
10662GB/Day + 5GB1 साल के लिए फ्री डिज्नी हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS/Day84 दिन
31992GB/Day + 10GB1 साल के लिए फ्री डिज्नी हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS/Day365 दिन
41993GB/Day1 साल के लिए फ्री डिज्नी हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS/Day365 दिन

● आईपीएल किस टीवी चैनल पर आएगा

Airtel Users Disney Hotstar पर IPL मैच फ्री में कैसे देखे | फ्री हॉटस्टार रिचार्ज प्लान एयरटेल

यदि आपके पास airtel का सिम कार्ड मौजूद है तो जिओ की तरह इस सिम कार्ड पर भी आप बिलकुल फ्री में आईपीएल मैच लाइव देख सकते हैं। Airtel कई सारे ऐसे hotstar recharge plan लेकर आता है, जिसको लेकर आप बिलकुल मुफ्त में आईपीएल के लाइव मैच देख सकते हैं।

कई लोग पहले मोबाइल का रिचार्ज कराते हैं और फिर अलग से Hotstar का रिचार्ज अलग से। ऐसा करने से उनके लिए आईपीएल लाइव देखना काफी महंगा हो जाता है। लेकिन हम आपको Airtel के ऐसे फ्री hotstar रिचार्ज प्लान के बारे में बताएंगे जिसको एक ही बार में लेकर आप न सिर्फ आईपीएल मैच फ्री में देख सकते हैं, बल्कि फ्री डेटा और वॉइस कॉल की भी सुविधा मिलेगी। AirTel Best Hotstar Recharge Plan की पूरी Details इस प्रकार है-

प्लानडेटाअतिरिक्त लाभवैधता
4992GB/Day1 साल के लिए फ्री डिज्नी हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS/Day28 दिन
5993GB/Day1 साल के लिए फ्री डिज्नी हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS/Day28 दिन
8382GB/Day1 साल के लिए फ्री डिज्नी हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS/Day56 दिन
29992GB/Day1 साल के लिए फ्री डिज्नी हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS/Day365 दिन
33592GB/Day1 साल के लिए फ्री डिज्नी हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS/Day365 दिन

VI (Vodafone & Idea) Users Hotstar पर फ्री में IPL मैच लाइव कैसे देखे | VI यूजर्स के लिए फ्री हॉटस्टार रिचार्ज प्लान

जैसा कि आप जानते हैं कि वोडाफोन और आईडिया मिलकर VI सिम बन गए हैं। ऐसे में कई सारे यूजर्स को ये पता नहीं होता है कि VI यूज़र्स के लिए फ्री हॉटस्टार रिचार्ज प्लान लेकर आता है। आप एक ही रिचार्ज में Voice Call & Free Data Plan की सुविधा के अलावा डिज्नी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।

ऐसे में यदि आप VI का सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो Hotstar Free IPL Plan की पूरी डिटेल्स नीचे दिया गया है।

प्लानडेटाअतिरिक्त लाभवैधता
6013GB/Day + 16GB1 साल के लिए फ्री डिज्नी हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS/Day28 दिन
9013GB/Day1 साल के लिए फ्री डिज्नी हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS/Day70 दिन
30991.5GB/Day1 साल के लिए फ्री डिज्नी हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉल, 100 SMS/Day365 दिन

BSNL Users Hotstar पर फ्री में आईपीएल कैसे देखें?

जैसा कि आप जानते होंगे कि BSNL 2022 में सबसे दमदार ऑफर ला रही है। इसके जितना सस्ता रिचार्ज प्लान और किसी भी सिम कार्ड का नहीं है। ऐसे में अगर आप कोई सस्ता सिम कार्ड ढूंढ रहे हैं तो BSNL आपके लिए काफी बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

लेकिन आप ये जानने के लिए बेचैन है कि BSNL यूजर्स के लिए बेस्ट हॉटस्टार फ्री आईपीएल प्लान कौन सा है? हम आपको बता दें कि अगर आप BSNL के 1499 वाला रिचार्ज प्लान लेते हैं तो आपको फ्री कालिंग के साथ 150mbps स्पीड के साथ 2000GB तक 1 साल के लिए मिलेगा। यदि आप एक साल के अंदर 2000GB से अधिक डेटा यूज़ करते हैं तो 10mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा पैक मिलेगा। इससे सस्ता शायद ही किसी और टेलीकॉम कंपनी का रिचार्ज होगा।

आपको हॉटस्टार पर फ्री में आईपीएल लाइव कैसे देखें से सम्बंधित ये पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। साथ ही अगर आपको Hotstar Par IPL Match Free Me Kaise Dekhe से सम्बंधित और कोई जानकारी प्राप्त करना हो तो कमेंट करके जरूर पूछें।

● आईपीएल 2022 के सभी टीमों का प्लेयर लिस्ट

● आईपीएल से पैसे कैसे कमाए?

FAQ About Hotstar Free IPL Subscription Plan

हॉटस्टार पर आईपीएल मैच कैसे देखें?

Ans: हॉटस्टार पर आप कैसे बिल्कुल फ्री में आईपीएल मैच देख सकते हैं इसकी पूरी जानकारी दी गयी है। इस पोस्ट को क्लिक करके जरूर देखें।

जिओ यूजर्स के लिए हॉटस्टार का सबसे सस्ता आईपीएल प्लान कौन सा है?

Ans: जिओ यूजर्स के लिए हॉटस्टार पर आईपीएल देखने के लिए बहुत सारे फ्री प्लान है। इन सभी प्लान की पूरी डिटेल्स इस पोस्ट में दी गयी है। जिओ यूज़र्स फ्री हॉटस्टार प्लान के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को क्लिक करके जरूर देखें।

फ्री वाला हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें?

Ans: फ्री वाला हॉटस्टार आप प्ले स्टोर या फिर इस पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

हॉटस्टार आईपीएल रिचार्ज प्लान

Jio, Airtel, VI, BSNL इत्यादि सभी टेलीकॉम कंपनियों का हॉटस्टार रिचार्ज प्लान की पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है। अतः इस पोस्ट को जरूर पढ़ें।

Leave a Comment